कोरोना से अनाथ हुए बच्चों और प्रभावित परिवारों के लिये पीएम मोदी ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं, विस्तार से पढ़ें
कोरोना से अनाथ हुए बच्चों (कोविड-19 के कारण माता-पिता दोनों या माता-पिता में से जीवित बचे या कानूनी अभिभावक/दत्तक माता-पिता को खोने वाले सभी बच्चे) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। इन घोषणाओं के अंतर्गत पीएम केयर्स फंड से ऐसे बच्चों की मदद की जाएगी। 18 साल तक के बच्चों का एडमिशन निशुल्क नजदीकी केंद्रीय विद्यालय, नवोदय स्कूल या निजी स्कूलों में करवाया जाएगा। निजी स्कूलों में एडमिशन होने पर सारी फीस पीएम केयर्स फंड से दी जाएगी, बच्चों की पुस्तकों, यूनिफॉर्म का खर्च भी पीएम केयर्स फंड की ओर से दिया जाएगा। 18 साल से 23 साल के बीच में बच्चों को हर महीने पेंशन के रूप में एक राशि दी जाएगी, 23 साल होने पर एकमुश्त राशि पीएम केयर्स फंड से दी जाएगी, इसके लिए 10 लाख का कॉर्पस फंड 18 साल की उम्र में बनाया जाएगा। इसके बाद उच्च और व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को एजुकेशन लोन लेने के लिए मदद दी जाएगी जिसका ब्याज पीएम केयर्स फंड से दिया जाएगा। आयुष्मान भारत के तहत 18 साल तक ₹ 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा जिसके प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स फंड की ओर से किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और ऐसे बच्चों को मदद देने के लिए और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हम सब कुछ करेंगे। इसके अलावा जिस परिवार में कमाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई हो, ऐसे परिवारों के लिए भी मदद की घोषणा की गई है।
प्रधानमंत्री की ओर से घोषणा की गई है कि ई एस आई सी स्कीम के तहत कमाने वाले मृतक के परिवार के सदस्यों को पेंशन भी दी जाएगी, आश्रित परिवार के सदस्यों को औसत दैनिक वेतन के 90 फीसदी के बराबर यह पेंशन दी जाएगी। वहीं ई डी एल आई स्कीम के तहत बीमा का फायदा भी दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि इसके बाद ऐसे परिवारों को आर्थिक दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)