Skip to Content

देश में 34 साल बाद नयी शिक्षा नीति, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

देश में 34 साल बाद नयी शिक्षा नीति, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

Closed
by July 30, 2020 All, News

बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दे दी, नई शिक्षा नीति में उच्च शिक्षा को बहुविषयक बनाया गया है, जिसमें मेजर और माइनर प्रोग्राम की व्यवस्था होगी। साथ ही सभी संस्थानों को भी मल्टी डिसिप्लीनरी बनाया जाएगा। नई शिक्षा नीति में कॉलेजों को उनके प्रत्यायन यानि एक्रीडिटेशन के आधार पर प्रशासनिक, शैक्षिक और वित्तीय स्वायत्तता दी जाएगी और अगले 15 साल में संबद्धता यानि एफिलिएशन की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। शिक्षा नीति में उच्च शिक्षा के लिए अलग अलग रेगुलेटर की बजाय एक ही रेगुलेटर की बात कही गई है। साथ ही ये भी कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर शिक्षा पर जीडीपी का 6 फीसदी खर्च करने की दिशा में काम करेंगी।

नई शिक्षा नीति के मुताबिक देश में शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की जाएगी। नीति में तकनीक के समावेशी उपयोग की बात की गई है ताकि सभी छात्रों को साथ लेकर आगे बढ़ा जाए और कोई पीछे ना छूटे। साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से आठ प्रमुख क्षेत्रीय भाषाओं में ई कंटेंट तैयार करने की बात भी शिक्षा नीति में कही गई है।

स्कूली शिक्षा की बात करें तो स्कूली शिक्षा के बुनियादी ढांचे में बदलाव किया गया है और 10 प्लस 2 की बजाय 5+3+3+4 यानि 15 साल की स्कूली शिक्षा की रूपरेखा तय की गई है। यानि पहली बार प्री प्राईमरी शिक्षा को शिक्षा प्रणाली का हिस्सा बनाया गया है। एनसीईआरटी प्री प्राइमरी शिक्षा के लिए लिए पाठ्यक्रम तैयार करेगा।नई शिक्षा नीति के आधार पर नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा, जिसके तहत सभी भाषाओं में पाठ्यपुस्तकें तैयार की जाएंगी। एनसीईआरटी 15 साल के बाद नया करिकुलम फ्रेमवर्क तैयार करेगा। बच्चों को कम से कम पांचवी कक्षा तक मातृभाषा में ही शिक्षा देने की बात भी शिक्षा नीति में कही गई है। नई शिक्षा नीति में 2030 तक प्री प्राइमरी से लेकर सेकंडरी स्तर तक की शिक्षा में सौ फीसदी नामांकन का लक्ष्य रखा गया है और बीच में ही पढ़ाई छोड़ चुके 2 करोड़ स्कूली छात्रों को वापस स्कूल तक लाने का लक्ष्य रखा गया है।

साथ ही ये भी लक्ष्य रखा गया है कि हर बच्चा जब स्कूली शिक्षा हासिल कर निकले तो कम के कम एक वोकेशनल स्किल हासिल करके निकले यानि स्कूली शिक्षा को रोजगारपरक बनाने का लक्ष्य इस नई नीति में तय किया गया है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media