पुलिस स्मृति दिवस : गृहमंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, उत्तराखंड पुलिस के 6 शहीदों को भी याद किया गया
आज देश पुलिस स्मृति दिवस मना रहा है, इस मौके पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में निर्मित पुलिस स्मृति स्थल में देश के लिए जान देने वाले शहीद पुलिस कर्मियों को याद किया। गृहमंत्री ने यहां शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्दांजलि दी और पुलिस परेड की सलामी भी ली। इस मौके पर गृहमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जब प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर देश में लॉकडाउन लागू किया गया तो पुलिसकर्मियों ने व्यवस्थाओं को बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। शाह ने कहा कि सरकार पुलिस को तकनीकी से सुसज्जित करने और आधुनिक बनाने पर पूरा जोर दे रही है।
पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया, पीएम मोदी ने लिखा कि कानून व्यवस्था का मामला हो या अपराधों को हल करना या प्राकृतिक आपदा, या हो कोरोना महामारी, हमारे पुलिसकर्मियों ने अपना अमूल्य योगदान बिना किसी हिचक के दिया है।
आपको बता दें कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख में चीनी सानिकों के हमले में सीआरपीएफ के दस जवान शहीद हो गये थे, तब से इस दिन को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान आजादी के बाद से अब तक ड्यूटी के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया जाता है। दिल्ली में हुए आज के मुख्य कार्यक्रम में हाल में ड्यूटी के दौरान उत्तराखंड पुलिस की शहीद एसआई माया बिष्ट सहित 6 पुलिसकर्मियों को भी याद किया गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)