कारगिल विजय दिवस : देश याद कर रहा है बहादुर वीरों को, पाकिस्तान को मिला था मुंहतोड़ जवाब
देश आज कारगिल विजय के 21 साल मना रहा है, साल 1999 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ इस युद्ध में जीत हासिल की थी। भारतीय सेना के बहादुर जवानों ने अपने अदम्य साहस से दुश्मन के दांत खट्टे कर दिए थे। आज के दिन को कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के सम्मान में मनाया जाता है। देश की रक्षा के लिए उन वीरों की शहादत को आज के दिन याद किया जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओँ के प्रमुखों ने दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल में देश के वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि दी।
21 साल पहले हुई इस जंग में देश के 500 से ज्यादा जांबाजों ने सर्वोच्च बलिदान दिया, 13सौ जवान और ऑफिसर घायल हुए। पाकिस्तान को इस लड़ाई में काफी नुकसान हुआ, भारत ने पाकिस्तान के द्वारा कब्जा की गई भारत की एक-एक इंच जमीन को दुश्मन से वापस ले लिया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)