जम्मू-कश्मीर के नेताओं संग पीएम मोदी की बैठक, कहा युवाओं की आकांक्षाओं को पूर्ण करना सुनिश्चित करें
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू और कश्मीर के राजनीतिक नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद प्रधानमंत्री की जम्मू कश्मीर के राजनीतिक नेताओं के साथ यह पहली बैठक थी।
इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि यह बैठक जम्मू कश्मीर को प्रगतिशील और विकसित बनाने की चल रही प्रक्रिया के तहत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थी। हमारी प्राथमिकता वहां पर जमीनी लोकतंत्र को मजबूत करना है और इसके लिए जल्द से जल्द परिसीमन कर वहां पर चुनाव करवाए जाएंगे ताकि जम्मू और कश्मीर की अपनी चुनी हुई सरकार हो और विकास को नए पंख लग सकें ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बातचीत हमारे लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राजनेताओं से कहा है कि राज्य की जनता और खासकर युवाओं को जम्मू-कश्मीर को राजनीतिक नेतृत्व प्रदान करना है इसलिए उनकी आकांक्षाओं को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)