Skip to Content

G-20 Summit, पीएम मोदी के सुझाव पर ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस लॉन्च, जी-20 सैटेलाइट मिशन का भी दिया सुझाव

G-20 Summit, पीएम मोदी के सुझाव पर ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस लॉन्च, जी-20 सैटेलाइट मिशन का भी दिया सुझाव

Closed
by September 9, 2023 News

9 September. 2023. पीएम मोदी के सुझाव पर जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ग्लोबल बायोफ्यूल एलआएंस लॉन्च किया गया, इसके शुरुआती सदस्य भारत, अमेरिका, यूएई, दक्षिण अफ्रीका, मॉरिशस, इटली, ब्राजील, बांग्लादेश और अर्जेंटीना हैं, वहीं पर्यवेक्षक सदस्य कनाडा और सिंगापुर हैं। इससे पहले एक सत्र में पीएम मोदी ने कहा कि आज समय की मांग है कि सभी देश fuel ब्लेंडिंग के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करें। हमारा प्रस्ताव है कि पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेंडिंग को ग्लोबल स्तर पर 20 परसेंट तक ले जाने के लिए इनिशिएटिव लिया जाए या फ़िर global good के लिए हम कोई और ब्लेंडिंग मिक्स निकालने पर काम करें, जिससे एनर्जी सप्लाई बनी रहे और climate भी सुरक्षित रहे। इस सन्दर्भ में आज हम Global Biofuel Alliance लॉन्च कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने G20 Satellite Mission for Environment and Climate Observation लॉन्च करने का प्रस्ताव भी रख रहा है। उन्होंने कहा कि इससे मिलने वाले climate और weather डेटा सभी देशों, विशेषकर ग्लोबल साउथ के देशों के साथ शेयर किये जाएँगे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media