पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, इलाज के लिए सेना अस्पताल में थे भर्ती
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है, प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने इसकी पुष्टि की है । प्रणब मुखर्जी पिछले कुछ समय से दिल्ली में सेना के आरआर अस्पताल में भर्ती थे, इस बीच प्रणब मुखर्जी कोरोना से भी संक्रमित हो गये थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित विभिन्न नेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।
प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस पार्टी में अपना राजनीतिक जीवन व्यतीत किया, सरकार में रहने के दौरान उन्होंने अपने प्रशासनिक कौशल को दर्शाया तो वहीं कांग्रेस में भी उन्हें संकटमोचक कहा जाता था। पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का मंगलवार को दिल्ली में अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ किया गया। बीजेपी, कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग भी मुखर्जी के निधन पर शोक जता रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रणब मुखर्जी का सम्मान सभी दलों के लोग करते थे, प्रणब मुखर्जी की स्वीकार्यता समाज के सभी वर्गों में थी, प्रणब मुखर्जी ने 2018 में आरएसएस के एक सम्मेलन को भी संबोधित किया था। वह कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में रहे, एक निश्चित समय के लिए वह कांग्रेस में बगावत के लिए भी जाने गए, उन्होंने अपनी अलग पार्टी भी बनाई, लेकिन उनका अधिकतर राजनीतिक जीवन कांग्रेस के साथ ही बीता। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय नीतिगत मुद्दों पर वह अपने बौद्धिक कौशल के लिए जाने जाते थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)