आज से शुरु हो रहा है मेट्रो का परिचालन, सफर करने से पहले ये नियम पढ़ लीजिए
दिल्ली, बेंगलुरु, कोच्चि और लखनऊ में आज सोमवार से मेट्रो सेवा बहाल हो रही है, लेकिन कोरोना महामारी से उपजे हालात के मद्देनज़र सब कुछ बदला-बदला सा नज़र आएगा। हालांकि मेट्रो को फिर पटरी पर दौड़ाने के सभी तैयारियां की गई हैं, कोच की सफाई हो चुकी है, उन्हें डिसइन्फेक्ट भी किया गया है। आइए आपको बता दें कि आपको किन नियमों का पालन करना पड़ेगा….
1… मास्क पहनना हर किसी के लिए जरूरी है आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह भी दी गई है।
2… टिकट टोकन से नहीं मिलेंगे, मेट्रो कार्ड से यात्रा होगी, स्टेशन पर कार्ड खरीद भी कैशलेस होगी।
3… पैसेंजर्स को एक सीट छोड़कर बैठना होगा, स्टेशन पर अंदर जाने से पहले थर्मल स्केनिंग होगी।
4… कोविड के लक्षणों वाले मरीजों को नहीं जाने दिया जाएगा, उन्हें कोविड सेंटर भेजा जायेगा।
5… दिल्ली में कई स्टेशनों पर ऑटो थर्मल स्क्रीनिंग कम हैंड सैनिटाइजेशन मशीनें होंगी, तो वहीं कई जगह ऑटो सैनिटाइजर डिस्पेंसर्स लगे होंगे, मेट्रो स्टेशनों पर लिफ्ट के पास एक ‘पैडल स्विच’ लगा होगा। लिफ्ट बुलाने के लिए बस पैर से ही इस स्विच को धीरे से दबाना है, बटन पैनल फिलहाल बंद रहेगा। यात्रियों को एक सीट छोड़कर कर बैठना होगा, अगर खड़े हैं तो बाकी यात्रियों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनानी होगी। वर्तमान में प्रवेश और निकास के लिए केवल एक गेट की अनुमति दी गई है, हर स्टेशन पर ट्रेन के रुकने का समय 10 सेकेंड बढ़ा दिया गया है। पहले कुछ दिन मेट्रो प्रत्येक दिन चार घंटे की दो शिफ्टों में सुबह 7 से 11 बजे तक और शाम 4 से रात 8 बजे तक चलेगी।
6…लखनऊ में भी सोमवार से मेट्रो का परिचालन शुरू हो रहा है, यहां सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मेट्रो चलेगी, लखनऊ मेट्रो अपनी क्षमता से काफी कम यात्रियों के साथ सफर की शुरुआत करेगी, मेट्रो की फ्रीक्वेंसी साढ़े पांच मिनट की होगी यानि हर साढ़े पांच मिनट पर आपको मेट्रो मिलेगी। फेस मास्क, सामाजिक दूरी और अन्य कोविड नियमों का पालन करना होगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)