देहरादून : IMA में मास्क में पासिंग आउट परेड, सेनाध्यक्ष नरवणे ने अधिकारी बने कैडेट्स को संबोधित किया
देहरादून मे भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, इस परेड में 423 कैडेट्स ने हिस्सा लिया, इसमें 333 भारतीय और 90 विदेशी कैडेट्स अब अधिकारी बन गये हैं। यहां सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मुख्य अतिथि के रुप में पासिंग आउट परेड की सलामी ली, ऐसा पहली बार हुआ जब कैडेट्स ने मास्क के साथ और अपने माता-पिता और रिश्तेदारों के बगैर अफ़सर बनने के सफर को पूरा किया । इस परेड के बाद 333 भारतीय कैडेट भारतीय सेना में अधिकारी बन गये हैं और 90 विदेशी कैडेट अपने देशों में सेवा करने को तैयार हो चुके हैं। इस मौके पर सेनाध्यक्ष ने कहा कि जवानों को ना सिर्फ बाहरी बल्कि देश के अंदर की चुनौतियों से भी निपटने के लिए तैयार रहना है।
सेनाध्यक्ष ने कहा लड़ाई कभी अकेले नहीं जीती जाती, उसके लिए टीम में एकता की भावना होनी बेहद ज़रूरी है, लिहाज़ा सेना के इन नए जवानों को एक दूसरे के साथ मिलकर जंग जीतनी होगी। इसके अलावा शनिवार को बिहार के गया स्थित ओ टी ए में भी पासिंग आउट परेड आयोजित की गई । परेड में बड़ी संख्या में कैडेट्स को आधिकारियों का रैंक प्रदान किया गया। कोविड 19 के कारण इस बार समारोह सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया ।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)