उत्तराखंड में लिपुलेख तक बनी सड़क पूरी तरह भारत का हिस्सा : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा लिपुलेख तक बनी सड़क पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान आया है। नेपाल की ओर से इस सड़क को विवादित बताने के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लिपुलेख तक बनी सड़क पूरी तरह भारत की जमीन पर बनी है, राजनाथ ने कहा कि नेपाल और भारत के बीच रोटी-बेटी के संबंध हैं और भारत इस विवाद को बातचीत से निपटा लेगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मोदी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर उत्तराखंड जनसंवाद वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे।
राजनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जो कदम उठाए हैं उनकी वैश्विक मंच पर प्रशंसा हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना कर रहा है, देश सिर्फ पीपीई किट बना ही नहीं रहा बल्कि एक्सपोर्ट भी कर रहा है। किसानों के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा उठाए कदमों का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड का विकास तेज़ी से हो यही हमारी इच्छा है, मानसरोवर यात्रा के लिए 80 किलोमीटर तक लिपूलेख तक रास्ता बनाया गया है, राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड की गौरादेवी कन्या जनधन योजना की भी तारीफ की, इस वर्चुअल रैली में राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी मौजूद थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)