चीन ने जान बूझकर गलवान में भड़काया था खूनी संघर्ष, एक रिपोर्ट में हुआ है ये सनसनीखेज खुलासा, पूरी खबर पढ़ें क्यों
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में जून में हुए भारत और चीन के सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष को लेकर नया खुलासा हुआ है। इस संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे जबकि 43 सैनिक मारे गए थे। हालांकि चीन की ओर से अपने सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि कभी नहीं की गई। वही लद्दाख सीमा के कई इलाकों में चीनी सैनिक अभी भी अपनी पुरानी स्थिति पर बने हुए हैं। इन इलाकों में अभी शांति बनी हुई है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि कभी भी यहां तनाव बढ़ सकता है। इस सब के बीच अमेरिका की एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है, इस रिपोर्ट के अनुसार चीन जानबूझकर भारत के साथ सीमाई इलाकों में खूनी संघर्ष को बढ़ावा दे रहा है।
यूएस चाइना इकोनामिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमिशन (us-china economic and security review Commission) की ओर से अमेरिकी संसद को सौंपी गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने जानबूझकर अपनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का इस्तेमाल कर लद्दाख में भारतीय सेना के साथ खूनी संघर्ष को अंजाम दिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि 50 साल में पहली बार भारत और चीन की सीमा पर हुए खूनी संघर्ष को सिर्फ भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुए एक संघर्ष के तौर पर नहीं देखा जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि इस हिंसा को भड़काने के पीछे चीन के रक्षा मंत्रालय की एक सोची समझी साजिश थी ताकि सीमा पर दूसरे देशों के ऊपर दबाव बनाया जा सके।
दरअसल इस साल अप्रैल में ही चीन ने लद्दाख सीमा में एलएसी ( LAC ) से सटे इलाकों में घुसपैठ शुरू कर दी थी, भारतीय सेना की ओर से विरोध करने पर चीन ने वापस जाने की बात तो कही लेकिन उसके बावजूद भी भारतीय सेना को एलएसी से लगे इलाकों में चीनी तंबू मिले थे, इन्हें हटाने के दौरान चीन और भारत के सैनिकों में झड़प हो गई थी, जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए जबकि चीन के 43 सैनिक मारे गए थे। चीन की ओर से कभी भी अपने सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि नहीं की गई, हालांकि चीनी सरकारी मीडिया ने चीन के सैनिकों के हताहत होने की बात जरूर स्वीकारी थी।दरअसल चीन को सबसे ज्यादा परेशानी भारतीय इलाकों में सड़क और आधारभूत ढांचे को विकसित करने को लेकर है। यही कारण है कि पिछले कुछ महीनों से चीन लगातार सीमा पर अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है। चीन ने लद्दाख सीमा पर भारतीय सेना के साथ संघर्ष किया तो वहीं उत्तराखंड ( Uttarakhand ), अरुणाचल प्रदेश और दूसरी सीमाओं पर चीन लगातार अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है और आधुनिक हथियारों को भी यहां लगा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)