संसद का बजट सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित, इस बार काम बहुत कम और हंगामा-स्थगन काफी ज्यादा हुआ
6 April. 2023. New Delhi News Desk. संसद का बजट सत्र 2023, जो मंगलवार, 31 जनवरी 2023 को शुरू हुआ था, आज यानी गुरुवार, 6 अप्रैल, 2023 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बजट सत्र के बारे में बोलते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बजट सत्र 2023 में कुल 25 बैठकें हुईं। राज्य सभा और लोकसभा के बीच 13 फरवरी, 2023 से 12 मार्च तक अवकाश के लिए स्थगित किया गया था और सोमवार 13 मार्च, 2023 को बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत हुई। संसद के इस सत्र में जहां एक और सरकार बजट पास कराने में सफल रही तो वहीं संसद के इस सत्र में भारी हंगामे के कारण आसानी से संसद का कामकाज नहीं हो पाया, बजट सत्र के दूसरे चरण में हंगामे के कारण हर दिन संसद को स्थगित करना पड़ा, दूसरे चरण में प्रश्नकाल और शून्यकाल लगभग नहीं के बराबर हुए। बजट सत्र के दूसरे चरण में राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयान पर बीजेपी की ओर से लगातार माफी की मांग की गई तो वहीं विपक्षी दल अदाणी पर आई हिंडनवर्ग रिपोर्ट को लेकर के जेपीसी की मांग कर रहे थे और विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सदन नहीं के बराबर चला।
बजट सत्र में जहां संसद में बजट पास कराया गया और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई, वहीं इस सत्र के दौरान कुल 8 बिल (लोकसभा में 8) पेश किए गए। 6 बिल लोकसभा द्वारा पारित किए गए और 6 बिल राज्यसभा द्वारा पारित/वापस किए गए। संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित/लौटाए गए विधेयकों की कुल संख्या भी 6 है। बजट सत्र, 2023 के दौरान लोकसभा की उत्पादकता लगभग 34% रही और राज्यसभा में लगभग 24%।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)