अमित शाह को एम्स से मिली छुट्टी, कोरोना से स्वस्थ होने के बाद फिर अस्पताल में भर्ती हुए थे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज हो गए हैं। अमित शाह कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद उनका इलाज किया गया था। कोरोना से स्वस्थ होने के बाद अमित शाह को थकान और शरीर में दर्द की शिकायत आ रही थी, जिसके कारण वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स दिल्ली में भर्ती हुए थे। एम्स में रहने के दौरान शाह अस्पताल से ही अपने विभागीय कामकाज को निपटा रहे थे। सोमवार को वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज होकर अपने आवास पर आ गए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 अगस्त को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज किया गया था। कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अमित शाह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे लेकिन 18 अगस्त को उन्हें थकान और शरीर में दर्द की शिकायत होने लगी, जिसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया। 12 दिन तक एम्स दिल्ली में रहने के बाद सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह को एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज कर दिया है। आपको बता दें कि एम्स दिल्ली में रहने के दौरान शाह अस्पताल से ही अपने कामकाज को निपटा रहे थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)