Haridwar Kumbh 2021 : नाराज साधुओं का अधिकारियों पर हमला, कुछ लोग घायल
हरिद्वार महाकुंभ में पहले ही दिन संतो और प्रशासन के बीच बड़ा विवाद हो गया। बैरागी संतो ने व्यवस्थाओं से नाराज होकर आज अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया तो संतो ने पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा। जानकारी के अनुसार हरवीर सिंह के गनर के साथ बैरागी संतो ने जमकर मारपीट की है और इसके बाद हरवीर सिंह का गनर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है।
बताया जा रहा है कि अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के भी चोटें आई हैं। उधर उनके गनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार हरवीर सिंह तमाम व्यवस्थाओं को लेकर संतो से मुलाकात करने पहुंचे थे जहां पर संत व्यवस्थाओं को लेकर अचानक नाराज हो गए और उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी। इस घटना के बाद आईजी कुंभ समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार आईजी संजय गुंज्याल, एसएसपी जनमेजय खंडूरी व सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस सहित जिला एवं मेला के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आईजी ने इलाके में पहुंचकर संतों से बातचीत की और हरबीर सिंह को वहां से बाहर निकाला। पुलिस मामले में जांच कर रही है, इलाके में पुलिस बल तैनात है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)