Haridwar Kumbh 2021 अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी कोरोना संक्रमित, संतों, नेताओं और अधिकारियों में हड़कंप
महाकुंभ के शाही स्नान से ऐन पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गए हैं। आज सुबह ही उनसे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भेंट भी की थी। उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पाजीटिव आने से अखाड़े के संतों, मेला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वे आइसोलेशन में चले गए हैं। उनके संपर्क में आए सभी संत और अधिकारी आइसोलोट हो गए हैं। इन सभी की अब कोविड जांच की जाएगी।
उनके सहयोगी महंत नरेंद्र गिरी ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक न होने की वजह से वे शनिवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे। लेकिन वहां उन्हें ठीक नहीं लग रहा था इसलिए वे अखाड़े में आ गए थे। आज शाम को उन्हें पता चला कि वे कोरोना संक्रमित हैं। इसी के साथ खबर है कि अब अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष सोमवती अमावस्या और मेष संक्रांति का शाही स्नान नहीं कर पाएंगे। उन्हें पहले पेट खराब होने की शिकायत हुई थी। शनिवार को महंत नरेंद्र गिरि को जगजीतपुर पुलिस चौकी के पास स्थित आनंदम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)