पीएम मोदी की ये तस्वीरें हो रहीं खूब वायरल, केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के दौरे पर थे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने केवड़िया में जंगल सफारी का उद्घाटन किया । केवड़िया वही जगह है जहां सरदार पटेल की सबसे बड़ी मूर्ति बनाई गयी है। उसके बाद पीएम मोदी ने जंगल सफारी का भ्रमण भी किया। पीएम ने जंगल सफारी में स्थित पक्षीशाला का दौरा भी किया, यहां पीएम मोदी तोतों के साथ खेलते नजर आए । आगे देखिये तस्वीरें….
विंध्य और सतपुड़ा पहाड़ियों से घिरा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में जंगल सफारी कई मायनों में अद्वितीय है। देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित चिड़ियाघरों से जीवों को यहां लाया गया है। पारिस्थितिक संतुलन को बगैर छेड़े पार्क को तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पशु-पक्षियों के साथ भी तस्वीरें खिंचवाई, जो खूब वायरल हो रही है…
यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के कई क्षेत्रों की शिल्प और विशिष्ट कलाओं की समृद्ध विविधता को एक मंच पर समेटने वाले एकता मॉल का उद्घाटन भी किया। गुजरात के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केवड़िया ज़िले में आरोग्य वन और क्रेक्टस गार्डन का उद्घाटन भी किया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)