उत्तराखंड भूकंप : अभी तक एक मकान गिरने की जानकारी, पूरे इलाके की जानकारी जुटा रहा प्रशासन
उत्तराखंड के 2 जिलों में सवेरे सवेरे आए भूकंप के बाद अभी तक एक मकान के गिरने की खबर है, जिला प्रशासन और आपदा राहत बल के लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं, मिल रही जानकारी के अनुसार बागेश्वर के दुग। नाकुरी के किढ़ाई गांव में लक्ष्मण पुत्र प्रेम राम का मकान भूकंप के झटकों के बाद क्षतिग्रस्त हो गया है। नुकसान का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर दोनों ही जिलों में प्रशासन दूरदराज के इलाकों में संपर्क स्थापित कर नुकसान का जायजा ले रहा है।
दरअसल उत्तराखंड के 2 जिलों में सवेरे-सवेरे तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, इन झटकों के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। जिस समय भूकंप आया उस समय अधिकतर लोग सो रहे थे, जब भूकंप से धरती हिलने लगी तो लोगों में दहशत मच गई। यह भूकंप उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में सवेरे 6:31 मिनट पर आया, भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिले में गोगिना में बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 4.7 थी और इसका केंद्र जमीन से 48 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल की खबर नहीं है। दोनों जिलों में भूकंप आने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है और दूरदराज के इलाकों से संपर्क स्थापित कर वहां के हालात का जायजा ले रहा है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)