इस सप्ताह का आपका राशिफल बता रही हैं नंदिता, टैरो कार्ड से सटीक जानकारी
Closed
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
साप्ताहिक टैरो भविष्य फल
(१० अप्रैल – १६ अप्रैल २०२१ )
नन्दिता पाण्डेय
ऐस्ट्रोटैरोलोजर , आध्यात्मिक गुरु, लाइफ़ कोच
मेष ( २२ मार्च – २१ अप्रैल )
कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी एवं इस संबंध में आपको कई अवसर प्राप्त होंगे।आर्थिक उन्नति के शुभ संयोग इस सप्ताह से बनते जाएँगे एवं काल चक्र अब आपके अनुकूल परिणाम देने के लिए घूम रहा है। परिवार में जश्न का माहौल रहेगा एवं गृह साज सज्जा के लिए आप कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं। प्रेम सम्बंध में ख़ुश ख़बरी सप्ताह की शुरुआत में प्राप्त होगी। यात्राओं द्वारा भी शुभ संयोग बनेंगे एवं यात्रायें सफल रहेंगी। सेहत को सुधारने के लिए आपको अपनी तरफ से मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है। सप्ताह के अंत में कुछ हानि हो सकती है।
शुभ दिन : १०,११,१२,१४,१५
वृषभ ( २२ अप्रैल – २१ मई ) :
कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं प्रोजेक्ट में सफलता प्राप्त करेंगे। प्रेम सम्बंध में धैर्य के साथ स्थितियों का हल निकालेंगे तो बेहतर होगा। सेहत में शनै शनै सुधार आएगा। परिवार के सानिध्य में सुकून महसूस करेंगे एवं जश्न का माहौल रहेगा। यात्राओं द्वारा भी अच्छी सफलता हासिल होगी। अपने निवेशों को कंट्रोल करें अन्यथा आर्थिक हानि की सम्भावना बढ़ सकती हैं।सप्ताह के अंत में कोई ख़ुशख़बरी प्राप्त हो सकती है।
शुभ दिन : ११,१५,१६
मिथुन ( २२ मई – २१ जून ) :
कार्य क्षेत्र में उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे एवं सफलता प्राप्त करने के कई अवसर इस सप्ताह खुलते जाएँगे। आर्थिक दृष्टिकोण से समय अनुकूल रहेगा एवं धन वृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे। सेहत में भी सुधार आएगा एवं तंदूरस्ती महसूस करेंगे। यात्राओं द्वारा साधारण सफलता हासिल होगी एवं उन्हें टाल देना बेहतर होगा। परिवार में किसी महिला को लेकर चिन्ताएँ बढ़ सकती हैं। प्रेम सम्बंध में भी जीवन साथी की सेहत नाज़ुक रहेगी एवं इस तरफ़ ध्यान देने की आवश्यकता है। सप्ताह के अंत में आपके नए दोस्त बन सकते हैं जो भविष्य में आपका साथ देंगे।
शुभ दिन : ११,१२,१३
कर्क ( २२ जून – २१ जुलाई ) :
प्रेम सम्बंध में समय अनुकूल रहेगा एवं आप अपने जीवन साथी के साथ अपने सुंदर भविष्य के लिए कुछ ठोस निर्णय ले सकते हैं। कार्य क्षेत्र में नए आयाम खुलेंगे एवं सफलता प्राप्त होगी। कोई नया प्रोजेक्ट आपके अनुरूप फ़ायदे लेकर आएगा। सेहत में काफी सुधार आएगा एवं दौड़ने फिरने की ऐक्टिविटी आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगी। परिवार में एक नयी शुरुआत आपके मन को प्रफुल्लित करेगी। संतान संबंधित ख़ुशियाँ भी दस्तक देंगी।इस सप्ताह यात्राओं को करते समय मन व्याकुल रहेगा एवं इन्हें टाल देना बेहतर होगा। सप्ताह के अंत में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
शुभ दिन : १०,११,१३,१४
सिंह ( २२ जुलाई – २१ अगस्त )
कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं सप्ताह की शुरुआत में ही आपको इस मामले में कोई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है। आर्थिक धन वृद्धि के भी शुभ संयोग बन रहे हैं जो आपको मानसिक तौर पर तनाव रहित रखेंगे।प्रेम सम्बंध में समय रोमांटिक बीतेगा एवं आप अपनी लव लाइफ़ में काफ़ी बिज़ी भी रहेंगे। सेहत में भी अच्छे सुधार आएँगे एवं कोई नयी हेल्थ एक्टिविटी आपके लिए शुभ परिणाम सामने लेकर आएगी। यात्राओं द्वारा भी शुभ परिणाम सामने आएंगे एवं यात्राओं के दौरान कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है। परिवार में आपकी सूझ बुझ द्वारा सुख शांति प्राप्त होगी। सप्ताह के अंत में किसी नए बदलाव को टाल दें तो बेहतर होगा।
शुभ दिन : १०,१३
कन्या : ( २२ अगस्त – २१ सितम्बर ) :
इस सप्ताह धन वृद्धि के शुभ संयोग तभी बनेंगे जब आप अपने निवेशों को लेकर लापरवाही ना बरतें। कार्य क्षेत्र में सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। प्रेम सम्बंध में थोड़ा सा रिस्क लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है तभी सुकून भी प्राप्त होगा। यात्राओं के दौरान अपनी राय को खुल कर सामने रखें तभी यात्राओं द्वारा सुखी रहेंगे।सेहत की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। इस सप्ताह आपके परिवार में भी आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं। सप्ताह के अंत में संयम द्वारा विपरीत स्तिथियों का हल निकालें तो बेहतर होगा।
शुभ दिन : १२,१५
तुला ( २२ सितम्बर – २१ अक्टूबर )
इस सप्ताह आपकी सेहत में आपको काफ़ी सुधार दिखाई देगा। बच्चों की सेहत भी सुधरेगी। प्रेम सम्बंध में समय सुखी रहेगा एवं जीवन में खुशियां दस्तक देंगी।यह सप्ताह आपके लिए काफी बिज़ी सप्ताह है। परिवार में खुशियाँ तभी दस्तक देंगी जब आप अपने परिवार की तरफ़ ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा साधारण सफलता हासिल होगी। कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह विपरीत स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को इस सप्ताह टाल देने में भलाई है। आर्थिक व्यय भी इस सप्ताह अपेक्षाओं से अधिक रहेंगे। सप्ताह के अंत में बातचीत द्वारा मसलों का हल निकालेंगे तो बेहतर होगा।
शुभ दिन : १०,१३
वृश्चिक ( २२ अक्टूबर – २१ नवम्बर )
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम गति से आगे बढ़ रहा है। कार्य क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए प्रयास आखिर में आपके लिए सफलता लेकर आएँगे। आर्थिक व्यय इस सप्ताह अधिक हो सकते हैं एवं महिला वर्ग पर अधिक व्यय होते दिख रहे हैं। प्रेम सम्बंध में भी अपनी इंटूइशन का अनुसरण कर निर्णय लेंगे तो बेहतर होगा। सेहत में सुधार आते आते इस सप्ताह समय लग सकता है। हो सकता है कि किसी स्थान परिवर्तन को लेकर मन में व्याकुलता बड़े जिस वजह से कष्ट बढ़ सकते हैं। परिवार में सुखद समय तो बीतेगा लेकिन आपकी अपेक्षाओं से कमतर रहेगा। सप्ताह के अंत में किसी बुजुर्ग की मदद मिल सकती है जो आपके जीवन में सुकून लेकर आएगा।
शुभ दिन : १६
धनु ( २२ नवम्बर – २१ दिसम्बर )
कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी एवं आपके प्रोजेक्ट में आपको किसी एक्सपर्ट की मदद भी मिल सकती है। आर्थिक मामलों में समय अनुकूल है एवं किसी बुजुर्ग की मदद से धन वृद्धि के शुभ संयोग बनते जाएँगे। सेहत में भी इस सप्ताह से काफ़ी सुधार दिखाई देगा एवं आप अपने प्रियजनों के साथ में रहेंगे तो सुख शांति महसूस करेंगे। प्रेम सम्बंध में सुकून महसूस करेंगे एवं समय रोमांटिक बीतेगा। परिवार में जश्न का माहौल रहेगा एवं संतान समबंधित ख़ुशियाँ प्राप्त होंगी। यात्राओं द्वारा भी शुभ संयोग बनेंगे एवं सफलता प्राप्त होगी। सप्ताह के अंत में आप किसी बेहतर स्थान पर शिफ्ट होने का मन बना सकते हैं या फिर किसी प्रॉपर्टी को खरीदने का मन भी बना सकते हैं।
शुभ दिन : ११,१२,१३,१५,१६
मकर : ( २२ दिसम्बर – २१ जनवरी )
कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी , हालांकि सप्ताह की शुरुआत में आप अपने प्रोजेक्ट को लेकर थोड़ा सा संशय में रहेंगे। आर्थिक उन्नति के भी अच्छे संयोग बन रहे हैं एवं इस सप्ताह आप अपने भविष्य के बारे में सोच कर कुछ ठोस निर्णय या फिर निवेश कर सकते हैं। प्रेम सम्बंध रोमांटिक रहेंगे एवं जीवन में खुशियाँ लेकर आएँगे। परिवार में किसी पितृतुल्य व्यक्ति के आशीर्वाद से सुख समृद्धि बनी रहेगी। इस सप्ताह यात्राओं को टाल देना बेहतर होगा क्यूँकि यात्राओं के दौरान आपका किसी मातृतुल्य महिला को लेकर मन चिंताओं से घिरा रहेगा। सप्ताह के अंत में ख़ुशियाँ दस्तक देंगी।
शुभ दिन : १०,११,१२,१४,१६
कुंभ ( २२ जनवरी – १८ फरवरी )
आर्थिक धन वृद्धि के शुभ संयोग बन रहे हैं एवं धन आगमन रहेगा। प्रॉपर्टी आदि द्वारा भी धन वृद्धि हो सकती है। कार्यक्षेत्र में मन में बेचैनी बढ़ेगी एवं कार्य पूर्ण होने में अधिक समय लगाएँगे। सेहत की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है, इस सप्ताह यथावत आराम करने से आपके लिए आंतरिक स्फूर्ति में वृद्धि होगी। प्रेम सम्बंध रोमांटिक रहेंगे एवं इस मामले में कोई ख़ुश ख़बरी भी प्राप्त कर सकते हैं। परिवार में किसी युवा द्वारा प्रसन्नता प्राप्त होगी एवं मन प्रफुल्लित रहेगा। यात्राओं को इस सप्ताह टाल दें तो बेहतर है। सप्ताह के अंत में समय शनै शनै अनुकूल रहेगा।
शुभ दिन : १०,१२,१४
मीन ( १९ फरवरी – २१ मार्च )
परिवार में समय अनुकूल रहेगा एवं आप अपने परिवार जन के सानिध्य में सुखद समय व्यतीत करेंगे। हो सकता है कि परिवार के साथ घर की साज सज्जा की प्लानिंग करें या फिर उससे संबंधित खरीदारी करें। प्रेम सम्बंध में समय अनुकूल रहेगा एवं मन प्रसन्न रहेगा। एक नयी सोच या एक नयी शुरुआत आपकी लव लाइफ में सुकून लेकर आएगी।इस सप्ताह आप किसी शांत एकांत स्थल पर यात्रा करने का मन बना सकते हैं। कार्य क्षेत्र में प्रोजेक्ट समय पर पूर्ण ना हों तो व्याकुल रहेंगे एवं बेचैनी बड़ेगी। आर्थिक धन हानि की सम्भावना बढ़ सकती हैं। सेहत में खानपान पर ध्यान देने की आवश्यकता है तभी तंदूरस्ती महसूस करेंगे। सप्ताह के अंत में मन प्रसन्न रहेगा एवं यस मान सम्मान की प्राप्ति होगी।
शुभ दिन : १०,१४,१५,१६
आचार्य नंदिता पान्डे
nandita.pandey@gmail.com
( आचार्य नंदिता की गिनती देश के जाने-माने टैरो कार्ड रीडर में होती है, मूल रूप से उत्तराखंड की आचार्य नंदिता टैरो की सटीक रीडिंग के लिए जानी जाती हैं। अब वो हर सप्ताह आपको बताएंगी आपका भविष्य, उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)