Coronavirus देश में 12 घंटे में 30 लोगों की मौत, 547 नये मामले, कुल संख्या 6400 के पार
10 April. 2020, 3:51 PM देश में पिछले 12 घंटे में 30 लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई है, जबकि इस दौरान 547 नए मामले निकल कर सामने आए हैं। इसके बाद देश में अब तक कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 6400 को पार कर गई है, अभी तक 504 लोगों का इलाज हो पाया है जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 199 हो गया है। यह जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।
इस सबके बीच एक अच्छी खबर अंडमान और निकोबार से आ रही है, यहां कोरोनावायरस संक्रमित सभी 10 मरीज ठीक हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाए गए सभी मंत्री समूहों से अब तक कोरोनावायरस के खिलाफ अपनाई जा रही रणनीति पर समीक्षा की है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी बातचीत करेंगे, माना जा रहा है कि इसके बाद 14 अप्रैल के बाद लॉक डाउन बढ़ाने को लेकर पीएम मोदी कोई फैसला कर सकते हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)