AIIMS Rishikesh Convocation 2020, सरकार का लक्ष्य हर राज्य में एक AIIMS स्थापित करना – अमित शाह
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) ऋषिकेश का दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, समारोह में संस्थान के छात्रों को चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न डिग्रियां प्रदान की गई । समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 13 पीएचडी, पीजी, एमबीबीएस 2013, 2014, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल देकर सम्मानित किया। कुल 252 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई।
इस मौके पर शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद करीब 157 नए मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत हुई है। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश में 6 नए AIIMS बनाए थे। आज देश में कुल 22 AIIMS स्थापित करने का काम चल रहा है। हमारा लक्ष्य है कि हर राज्य में एक AIIMS स्थापित हो। दीक्षांत समारोह में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द सिंह रावत भी मौजूद थे। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)