Uttarakhand दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत, एक व्यक्ति बुरी तरह घायल
उत्तराखंड में दो युवकों की उस वक्त दर्दनाक मौत हो गई जब वह फैक्ट्री में अपना काम खत्म कर अपने घरों को वापस आ रहे थे। तीन युवक एक बाइक में सवार होकर अपने घरों को वापस आ रहे थे, तभी रास्ते में एक स्कॉर्पियो कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि मौके पर बाइक उछलकर दूर जा गिरी, इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की की है, तीन युवक जो इलाके की विभिन्न फैक्ट्रियों में काम करते हैं मंगलवार देर रात अपना काम खत्म कर रुड़की में अपने घरों को वापस आ रहे थे। देहरादून-रुड़की हाईवे पर रुड़की से आ रही एक स्कॉर्पियो कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक में मुजफ्फरनगर निवासी अनुज कुमार और सुनील कुमार और मध्य प्रदेश निवासी कैलाश बैठे हुए थे। स्कार्पियो की टक्कर से बाइक उछलकर काफी दूर जा गिरी। कैलाश और अनुज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुनील कुमार बुरी तरह घायल हो गया। सुनील कुमार को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मारी उसमें 6 लोग सवार थे। घटना के ठीक बाद यह सभी लोग फरार हो गए, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन्हें खोजने की कोशिश कर रही है। सुनील कुमार को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद हाईवे में कुछ देर के लिए जान भी लग गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)