Skip to Content

भारतीय सेना में शामिल हुई धनुष तोप, पहाड़ और रेगिस्तान में  है काफी कारगर

भारतीय सेना में शामिल हुई धनुष तोप, पहाड़ और रेगिस्तान में है काफी कारगर

Closed
by April 8, 2019 All, News

पहाड़ और रेगिस्तान में दुश्मनों को करारा जवाब देने वाली धनुष तोप भारतीय सेना में शामिल हो गई है, आयुध डिपो जबलपुर में 6 धनुष तोप सेना को सौंपी गई। आपको बता दें कि धनुष तोप बोफोर्स का स्वदेशी संस्करण है और इसके 95 फ़ीसदी पूर्जे भारत में ही बने हैं।

इन तोपों को आयुध निर्माणी कानपुर (ओएफसी) और फील्ड गन फैक्टरी ने मिलकर विकसित किया है। सेना की ओर से हर मौसम के अनुसार किए गए परीक्षण में यह तोप खरी उतरी है। इसका आयुध निर्माणी कानपुर और फील्ड गन फैक्टरी में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हो गया है। इस संबंध में भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय ने 19 फरवरी को हरी झंडी दी थी। 2022-23 तक 114 धनुष तोप सेना को सौंप दी जाएंगी। 

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media