बाढ़ में फंसी पूरी ट्रेन, 700 यात्रियों के बचाव में नौसेना और राहत दलों को भेजा गया
Closed
मौसम की मार झेल रहे देश से इस वक्त एक बुरी खबर आ रही है एक पूरी की पूरी ट्रेन बाढ़ के पानी में फंस गई ! जिसमें 700 लोग सवार थे, ट्रेन के लोगों को बचाने के लिए नौसेना को लगाया गया ! नौसेना अपने हेलीकॉप्टर से इस इलाके में नाव को उतार कर लोगों को बचाने की कोशिश में जुट गई !
ये घटना महाराष्ट्र में मुंबई के नजदीक हुई जहां महालक्ष्मी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर फंस गई , नौसेना के अलावा आपदा राहत दलों को भी इस स्थल पर भेजा गया । बचाव दल में एनडीआरएफ के अलावा भारतीय नौसेना भी शामिल हो गई थी। 11 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सभी 700 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)