खराब मौसम के कारण देहरादून शताब्दी जंगल में फंसी, पटरी और तार में पेड़ गिरने से बिजली बंद
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम आज खराब हो गया, देहरादून सहित राज्य के कई हिस्सों में आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि हुई ! खराब मौसम का सामना दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी ट्रेन को भी करना पड़ा!
मिल रही जानकारी के अनुसार कासरों के पास जंगल में न सिर्फ रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया, बल्कि इलेक्ट्रिक लाइन भी डैमेज हो गई। जिसके बाद 4 घंटे तक शताब्दी एक्सप्रेस वहीं फंसी रही। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने देहरादून से डीजल इंजन मंगवाकर किसी तरह ट्रेन को रायवाला पहुंचाया।
इलेक्ट्रिक लाइन अभी भी क्षतिग्रस्त है जिसके कारण इस रूट पर केवल डीजल इंजन वाली रेल गाड़ियों को ही चलाया जा रहा है। उत्तराखंड में आज देहरादून सहित राज्य के कई हिस्सों में दोपहर के बाद मौसम खराब हो गया । आंधी, तूफान और ओलावृष्टि के कारण न सिर्फ रेलवे यातायात बल्कि आम जन-जीवन भी प्रभावित रहा ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News