क्लियर रखें फंडामेंटल्स
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग का एग्जाम 31 जनवरी को होने वाला है। आइआइटी, एनआइटी और आइआइएससी जैसे टॉप इंस्टीटï्यूशंस से एमटेक और एमएससी करने के लिए गेट एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी होता है। पिछले वर्ष ऑनलाइन शुरू हुआ यह एग्जाम इस बार भी ऑनलाइन होगा। इस बार इसे आइआइटी कानपुर कंडक्ट करा रहा है।
100 क्वैश्चंस होते हैं, जो न्यूमेरिकल और थ्योरेटिकल बेस्ड होते हैं। 1-1 माक्र्स के 30 और 2-2 माक्र्स के 35 क्वैश्चंस होते हैं। इसमें मेरिट के आधार पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन किया जाता है। एग्जाम में मल्टीपल च्वाइस और न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्वैश्चन होंगे। लेकिन खास बात यह है कि न्यूमेरिकल आंसर टाइप सवालों के लिए च्वाइस नहीं मिलेगी। एग्जाम के पहले पार्ट में जनरल एप्टीटï्यूड के कंपल्सरी क्वैश्चंस होते हैं। फिर 22 ब्रांचेज के लिए अलग-अलग पेपर होते हैं। इसका स्कोर तीन वर्ष के लिए वैलिड होगा।