उत्तराखंड : 44 यात्रियों से भरी बस के हुए ब्रेक फेल, नीचे थी नदी पर चालक ने लगाया दिमाग, सिर्फ तीन लोगों को आई चोट
उत्तराखंड में एक बस में सवार 44 यात्री उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब बस के पहाड़ी सड़क पर ढलान में उतरते वक्त ब्रेक फेल हो गए थे। ढलान के नीचे नदी थी और अगर ये हादसा हो जाता तो इसमें काफी लोगों की जान जा सकती थी । लेकिन बस के चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया और किसी तरह बस को नीचे गिरने से बचा लिया, इस पूरी घटना में चालक सहित दो लोगों को चोट आई है।
ये घटना टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाघाट और घाट के बीच में हुई, मंगलवार दोपहर करीब एक बजे लोहाघाट से पिथौरागढ़ आते वक्त छिणा बांसधारा के पास रोडवेज बस (यूके 07 पीए-2819) के ब्रेक फेल हो गए। बस उस समय ढलान पर थी। चालक दिनेश ने सूझबूझ दिखाते हुए स्टेयरिंग को दांए काटते हुए बस को चट्टान से टकरा दिया। बस रुकने के बाद चालक समेत सभी यात्री नीचे उतरे। हादसे में बस में खटीमा से बैठी सविता थापा (22), रेखा धामी (38) और चालक दिनेश घायल हो गए।
इस घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और बस चालक दिनेश की सूझबूझ की सभी ओर तारीफ हो रही है, बस में सवार यात्रियों का कहना था कि दिनेश की सूझबूझ अगर काम नहीं आती तो आज एक बड़ा हादसा हो सकता था।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )