Uttarakhand : 8 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, जिलाधिकारियों को किया गया अलर्ट
उत्तराखंड में बुधवार और गुरुवार को राज्य के 8 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। ये चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है और इस चेतावनी के बाद सभी संबंधित जिलाधिकारियों को अलर्ट किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से 19 और 20 मई को देहरादून, उत्तरकाशी, टेहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। इस चेतावनी के बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट किया गया है। आदेश में कहा गया है कि खराब मौसम की चेतावनी को देखते हुए किसी भी अनहोनी की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रखा जाए। आदेश देखिए….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)