Uttarakhand तो क्या सीएम कार्यालय से चल रहा था ठगी का रैकेट, सीएम धामी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए
14 August. 2023. Dehradun. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री के एक पूर्व निजी सचिव और उनके साथियों के द्वारा पंजाब के कुछ भाजपा नेताओं के साथ ठगी का मामला सामने आया था, इस मामले के सामने आने के बाद इससे जुड़े अन्य मामले भी सामने आने लगे हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पूर्व निजी सचिव और उनके कुछ साथियों ने मिलकर ऑफलाइन टेंडर दिलाने के नाम पर कई लोगों के साथ करोड़ों की ठगी की है, इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।
आपके न्यूज़ पोर्टल ‘मिरर उत्तराखंड’ ने इससे पहले आपको जानकारी दी थी कि मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव और उनके साथ कुछ लोगों ने मिलकर पटियाला की फार्मा कंपनी के मालिक और बीजेपी के नेता को ऑफलाइन टेंडर दिलवाने के नाम पर 3 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाया था, मामले के सामने आने के बाद इस मामले में फार्मा कंपनी के मालिक द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिकायत करने के बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था और अब इसके बाद एक और नया मामला आया है, जिसमें कुछ अन्य लोग सामने आए हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री के पूर्व सचिव और उनके साथियों पर पौने दो करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोप लगाए हैं।
पटियाला निवासी वरिंदर पाराशर और रजत पाराशर ने पुलिस महानिदेशक को दिए गए अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव पीसी उपाध्याय और सौरभ शर्मा ने उन्हें स्कूलों में आरओ और सोलर लगाने का ऑफलाइन टेंडर दिलवाने की बात कह कर उनसे पौने दो करोड़ रुपए ठग लिए। दोनों ने आरोप लगाया है कि पूर्व निजी सचिव उपाध्याय के रिटायर होने के बाद जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगे, दोनों ने अपनी शिकायत में कहा है कि उपाध्याय द्वारा उनको मुख्यमंत्री कार्यालय के नंबर द्वारा फोन किया जाता था, साथ ही कई सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें सरकारी वाहन से ले जाया जाता था। इस मामले में पुलिस महानिदेशक और सीबीआई से शिकायत की गई है।
अखबार दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव के खिलाफ इस तरह की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं, अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ऑफलाइन टेंडर दिलाने के नाम पर कई लोगों से 20 से 30 करोड़ की ठगी की संभावना है। ठगे गए अधिकतर लोग पंजाब के रहने वाले हैं और पंजाब में उद्योग धंधों से जुड़े हुए लोग हैं।
देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने मीडिया को दिए एक वक्तव्य में बताया है कि मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव पीसी उपाध्याय के खिलाफ लगातार शिकायत आ रही है, एक शिकायत के तहत उपाध्याय और सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है, अन्य शिकायत आने पर भी जांच की जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)