Uttarakhand Unlock : कर्फ्यू बढ़ा पर बाजार, होटल और रेस्टोरेंट को बड़ी छूट, चारधाम और सरकारी कार्यालयों पर भी फैसला
उत्तराखंड में 29 जून तक कोरोना कर्फ्यू राज्य सरकार ने बढ़ा दिया है इससे पहले 22 जून तक कोरोना कर्फ्यू लागू है। कोविड-19 के मामलों को देखते हुए 7 दिन के लिए कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि दुकानें हफ्ते में 5 दिन खुलेंगी। शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रहेंगी, होटल और रेस्टोरेंट 50% की कैपेसिटी के तहत खुलेंगे लेकिन रेस्टोरेंट रात 10:00 बजे बंद हो जाएंगे और सुबह 6:00 बजे तक बंद रहेंगे। चारधाम यात्रा एक जुलाई से होगी, बदरीनाथ चमोली जनपद के लिये, केदारनाथ रुद्रप्रयाग जनपद के लिये और गंगोत्री ,यमुनोत्री उत्तरकाशी जनपद वासियों के लिए खुलेगी तथा 11 जुलाई से उत्तराखंड राज्य वासियो के लिये चारधाम यात्रा खुलेगी। इसके लिये आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा। राज्य में प्रवेश के लिये अथवा मैदान से पहाड़ पर जाने के लिये भी आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।
उत्तराखंड में कोविड-19 को लेकर गठित की गई समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद कोविड-19 कर्फ्यू को एक हफ्ते और बढ़ाने को लेकर सहमति बनी। बताया जा रहा है कि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री की सहमति के बाद लिया गया और उसके बाद ही कर्फ्यू को बढ़ाने की घोषणा की गई। 29 जून तक बढ़ाए जाने वाले कर्फ्यू के दौरान सरकार ने दुकानदारों, होटल-रेस्टोरेंट मालिकों को बड़ी छूट दी है। इसके अलावा बाकी नियम वर्तमान कर्फ्यू के ही लागू रहेंगे।
समिति की बैठक में फैसला हुआ कि बाजारों को अब 5 दिन खोलने की अनुमति दी जाए। वहीं होटल और रेस्टोरेंट मालिकों को भी बड़ी छूट दी गयी है। होटल और रेस्टोरेंट को 50% क्षमता के साथ खोलने की इजाजत होगी। समिति की बैठक में सरकारी कार्यालयों को भी 50% क्षमता के साथ खोलने के पर विचार किया गया। समस्त सरकारी ,अर्ध सरकारी ,निजी कार्यालय 50 क्षमता के साथ खुलेंगे।आवश्यक सेवाओ से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता से खुलेंगे। हालांकि सरकार अभी कार्यालयों में भीड़ बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। वहीं शनिवार को राज्य में कोविड-19 के 220 नए मामले आए हैं और राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 3220 हो गई है जबकि 217 मरीजों ने कोरोना से अपनी जंग जीत ली है। पिछले 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत हुई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)