Uttarakhand कोरोना काल की शादी में दूल्हे के पिता को दुस्साहस महंगा पड़ा, मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कई जिलों में कर्फ्यू के साथ-साथ पूरे राज्य में कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। आजकल शादियों का सीजन है और शादियों में भी सरकार की ओर से कुछ नियम लागू किए गए हैं। एक शादी में नियमों को तोड़ने पर दूल्हे के पिता के ऊपर पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला उत्तराखंड के नई टिहरी के थत्यूड़ का है, यहां एक बारात में 80 लोगों के शामिल होने पर दूल्हे के पिता के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल उत्तराखंड में किसी की बारात में 25 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की मनाही है, इस बारात में शामिल वाहनों को जब पुलिस के द्वारा चेक किया गया तो विभिन्न वाहनों में 80 के करीब लोग बैठे हुए थे, इसके बाद पुलिस की ओर से दूल्हे के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नई टिहरी के किंसू गांव से जबर सिंह के बेटे की शादी की बारात काफलटा जा रही थी, इसी दौरान पुलिस ने बारात में शामिल वाहनों को चेक किया। बताया जा रहा है कि वाहनों में 80 से 90 लोग सवार थे, इसके बाद पुलिस की ओर से जबर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राज्य में इस तरह के कुछ दूसरे मामले भी सामने आए हैं जिसमें पुलिस के द्वारा कई लोगों का चालान किया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)