Uttarakhand ओम प्रकाश की जगह एस एस संधू मुख्य सचिव, केन्द्र सरकार में तैनात थे
Dehradun : केंद्र सरकार में एनएचएआई के चेयरमैन रहे आईएएस अधिकारी एसएस संधू को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। संधू को केंद्र सरकार से उत्तराखंड भेजने के लिए राज्य सरकार की ओर से मांग की गई थी। संधू को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव बनाने का आदेश जारी कर दिया गया है।
इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश की जगह संधू को मुख्य सचिव बनाने के लिए केंद्र से मांग की थी। उत्तराखंड सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने आईएएस अधिकारी संधू को तुरंत केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मुक्त कर दिया। संधू 1988 बैच के उत्तराखंड काडर के आईएएस अधिकारी हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)