Skip to Content

Uttarakhand पिंडर, दारमा और मुनस्यारी इलाके में जीएस मर्तोलिया निजी संसाधनों से कर रहे मदद, अपना फोन नंबर भी जारी किया

Uttarakhand पिंडर, दारमा और मुनस्यारी इलाके में जीएस मर्तोलिया निजी संसाधनों से कर रहे मदद, अपना फोन नंबर भी जारी किया

Closed
by May 18, 2021 News

उत्तराखंड के सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीएस मर्तोलिया इन दिनों कुमाऊं मंडल के दूरस्थ सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंचकर अपने निजी संसाधनों से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं….

सेवानिवृत्त आईजी जीएस मर्तोलिया लगातार कपकोट क्षेत्र के लोहारखेत और सुपी गांव में जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री, मास्क,सैनिटाइजर और जरूरी दवाइयां भी मुहैया करा रहे हैं…. इसके अलावा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले चिकित्सीय दल को भी जीएस मर्तोलिया भोजन सामग्री मुहैया करा रहे हैं….

गौरतलब है कि वर्ष 2020 के कोरोना काल के दौरान भी कुमाऊं मंडल के सीमावर्ती दारमा और पिंडर वैली क्षेत्र के साथ-साथ मुंसियारी के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को अपने निजी संसाधनों से व्यापक स्तर पर जीएस मर्तोलिया ने जरूरी खाद्य सामग्री मुहैया कराई थी….

हम आपको बता दें कि गणेश सिंह मर्तोलिया साल 1984 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयनित हुए थे….पुलिस उपाधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए GS मर्तोलिया ने मुरादाबाद,वाराणसी,एटा,पीलीभीत, गजियाबाद और उत्तराखण्ड के ऊधमसिंहनगर,पौड़ी,नैनीताल, देहरादून व हरिद्वार समेत कई जिलों में अपनी सेवाएं दी है…. लगभग 37 साल की पुलिस सेवा के बाद आज भी उम्र के इस पड़ाव में जिस तरह से गणेश सिंह मर्तोलिया कोरोना के खिलाफ जंग में पर्वतीय क्षेत्रों के सीमावर्ती दूरस्थ क्षेत्रों में जा जाकर अपने निजी संसाधनों से जरूरतमंद लोगों की मदद कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं….

आज जब हमने मोबाइल पर निस्वार्थ भाव से जन सेवा के कार्य में लगे हुए सेवानिवृत्त आईजी जीएस मर्तोलिया से बात की तो उन्होंने हमें दो मोबाइल नंबर हेल्पलाइन के तौर पर दिए और कहा कि कुमाऊं मंडल के दूरस्थ सीमावर्ती क्षेत्रों में जिन लोगों को भी खाद्य सामग्री अथवा दवाओं की जरूरत है,वो किसी भी वक्त इन दोनों नंबरों 9411112703,9917738333 पर मदद के लिए उन्हें फोन कर सकते हैं….

रिपोर्ट – सुरेंद्र कुमार गुप्ता, कपकोट, बागेश्वर

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media