Uttarakhand पिथौरागढ़ में लगे भूकंप के झटके, लोगों में अफरा-तफरी का माहौल, विस्तार से पढ़ें कहां था केन्द्र
देश के 2 राज्यों में शुक्रवार सुबह की शुरुआत भूकंप के झटकों के साथ हुई। करीब 1 घंटे के अंतराल पर भूकंप के झटके 2 अलग-अलग राज्यों में महसूस किए गए। पहला भूकंप ओडिशा के मयूरभंज जिले में आया और इस झटके के 57 मिनट बाद अगला भूकंप उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में आया। हालांकि इन दोनों ही जगहों पर भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओडिशा के मयूरभंज जिले में शुक्रवार तड़के 2.13 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.9 आंकी गई। इस झटके के 57 मिनट बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सुबह 3.10 बजे भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार इसकी तीव्रता 2.6 आंकी गई। विदित हो कि बीते मंगलवार की सुबह हरिद्वार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र बहादराबाद ब्लॉक के औरंगाबाद क्षेत्र का डालूवाला कलां गांव था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई थी, हालांकि उससे भी कोई नुकसान नहीं हुआ था।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)