Uttarakhand पिथौरागढ़ के सुवालेख के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, महिला की मौत, एक व्यक्ति घायल
28 March. 2022. Pithoragarh. यहां पर जिला नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ से सूचना प्राप्त हुई कि सुवालेख नामक स्थान पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफपोस्ट पिथौरागढ़ से उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन ईको मारुति कार UK05B1490 है, जिसमे 01 पुरुष व 01 महिला सवार थे, सुवालेख के समीप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया व महिला की मौके पर मृत्यु हो गई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर उक्त युवक हीरा सिंह ( हिमालयन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ) उम्र 45 वर्ष निवासी जगदम्बा कॉलोनी पिथौरागढ़ को घायल अवस्था में निकालकर 108 के माध्यम अस्पताल भेजा गया व मृत महिला जानकी खाती पत्नी हीरा सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी जगदम्बा कॉलोनी पिथौरागढ़ के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
एसडीआरएफटीम में उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आरक्षी दीपक कापड़ी, प्रेम सिंह, खेमराज, दीपक जोशी, रामसिंह, अमित मिश्रा व भूपेंद्र सिंह शामिल रहे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)