अब उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों और दूसरे लोगों को राहत, नहीं दिखानी होगी कोरोना जांच रिपोर्ट
बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए उत्तराखंड सरकार rt-pcr की रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म करेगी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नई गाइड लाइन में rt-pcr जांच की बंदिश हटा दी जाएगी।
प्रदेश में 4 अगस्त तक कोविड-19 कर्फ्यू लागू है, मंगलवार को प्रदेश सरकार कोविड-19 के संबंध में नई मानक प्रक्रिया जारी करेगी। पिछले हफ्ते की s.o.p. में सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले उन लोगों के लिए आरटी पीसीआर की रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी थी जिन्हें कोविड-19 की डबल डोज लगाए 15 दिन हो चुके हैं।
पड़ोसी राज्य हिमाचल में आरटी पीसीआर की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है, पर्यटन राज्य होने के नाते राज्य सरकार पर भी पर्यटन कारोबारियों का rt-pcr की अनिवार्यता खत्म करने का दबाव है। सीएम ने कहा कि राज्य में प्रवेश पर rt-pcr की अनिवार्यता को खत्म किया जाएगा, इसकी गाइडलाइन जारी होगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)