खुशखबरी : देहरादून से दो नयी ट्रेनों को मंजूरी, पढ़िए किस रूट पर और किन यात्रियों को होगा फायदा
उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली या मध्य प्रदेश तक का सफर करना चाहते हैं। रेलवे बोर्ड ने देहरादून से दो और ट्रेनों को मंजूरी दे दी है, इसके बाद अब दिल्ली रूट पर उज्जैन और इंदौर तक जाने वाले लोगों को फायदा होने जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर….
रेलवे बोर्ड ने 11 दिसंबर से देहरादून-उज्जैन और देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दे दी है। इससे देहरादून से सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, नई दिल्ली, मथुरा, आगरा, झांसी, इंदौर और उज्जैन आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
स्टेशन अधीक्षक (संचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि उज्जैन के लिए मंगलवार और बुधवार को ट्रेन चलेगी। यही देहरादून आएगी। इंदौर के लिए शुक्रवार और शनिवार को ट्रेन का संचालन होगा। यह ट्रेन रविवार और सोमवार को इंदौर से देहरादून आएगी। दोनों ट्रेनें शाम 7:45 बजे देहरादून पहुंचेंगी और सुबह इंदौर और उज्जैन के लिए रवाना होंगी।
बता दें कि फिलहाल देहरादून से देहरादून-नईदिल्ली शताब्दी, जनशताब्दी, काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस, कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस, प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)