Uttarakhand शिकारी जॉय हुकिल ने फिर लोगों को तेंदुए के आतंक से मुक्त किया, हुकिल का 42वां शिकार बना
रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनि ब्लॉक के सिला बामन गांव में गुलदार ने शनिवार रात आंगन में बैठी डेढ़ वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था, अब गुलदार को देर रात को ढेर कर दिया गया है।
रेंजर ने बताया कि रविवार रात को गुलदार फिर गांव की तरफ आया था जिसे शिकारी जॉय हुकिल ने अपनी गोली का शिकार बना लिया है, उसके बाद घायल गुलदार ने 1 कर्मी पर भी हमला करने का प्रयास किया इसलिए उसे दोबारा गोली मारकर ढेर कर दिया गया।
दरअसल जॉय हुकिल अब तक 42 आदमखोर गुलदार का शिकार कर उत्तराखंड के जनमानस को इसके आतंक से निजात दिला चुके हैं। विभागीय स्तर पर गुलदार को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए थे जिसके लिए तीन शिकारी जॉय हुकिल, जहर खान और जहीर बक्शी मौके पर बुलाए गए थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)