Skip to Content

Video उत्तराखंड : भारी बारिश से कई जिलों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त, चमोली, चंपावत और पिथौरागढ़ में सड़कें बंद

Video उत्तराखंड : भारी बारिश से कई जिलों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त, चमोली, चंपावत और पिथौरागढ़ में सड़कें बंद

Closed
by June 18, 2021 News

उत्तराखंड के कई जिलों में गुरुवार देर रात से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सबसे ज्यादा असर चमोली, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले में देखने को मिल रहा है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर मलबा आने के कारण बंद पड़ा हुआ है। टनकपुर-चंपावत और चंपावत-पिथौरागढ़ के बीच में सड़क पर मलबा आ जाने के कारण सड़क अवरुद्ध है, जिसे खोलने की कोशिश की जा रही है। वहीं चमोली जिले में भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया है। आगे हम आपको चमोली जिले का एक वीडियो भी दिखाएंगे….

भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने लगा है। पिथौरागढ़ जिले में गोरी और काली नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिले के लिए मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में शुक्रवार को भी और शनिवार को भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। नैनीताल, देहरादून, लोहाघाट और हल्द्वानी में सवेरे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। गढ़वाल और कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, अलकनंदा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण श्रीनगर डैम से पानी छोड़ा जा रहा है। टेहरी और चमोली जिले में भी रह-रहकर बारिश हो रही है। करणप्रयाग ग्वालदम और कर्णप्रयाग गैरसैंण मार्ग सड़क पर मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया है। ऋषिकेश-बदरीनाथ सड़क नरकोटा में मलबा आने के कारण बंद पड़ी हुई है। भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मारवाड़ी पुल के पास भूमि धंसाव के कारण सड़क का हिस्सा टूट गया। एन एच कंपनी के टीन शेड भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, वीडियो देखें…

Report : Surendra Kumar Gupta, Mirror Uttarakhand, Khateema

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media