सावधान उत्तराखंड : बहुत भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लोग सतर्क रहें
उत्तराखंड में 26 से 30 जुलाई तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, 27 और 29 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि बाकी दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
27 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है, 28 जुलाई को उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और देहरादून, 29 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून जबकि 30 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इस दौरान राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग की ओर से इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खासकर नदी किनारे रहने वाले, वाहन चालकों और यात्रियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। आगे देखिए मौसम बुलेटिन…..
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)