Uttarakhand कैसे बनेगा 12वीं और 10वीं का रिजल्ट, पढ़िए सरकार ने की कमेटी गठित
कोविड-19 के चलते इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा रद्द और निरस्त हो जाने की दृष्टि में इन क्लासेस से संबंधित परीक्षार्थियों के परीक्षा फल के संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग अंतर्गत एक समिति का गठन करने की राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। अध्यक्ष समेत पांच लोग इस समिति में होंगे।
महानिदेशक, विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड अध्यक्ष होंगे, निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड सदस्य, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड सदस्य, सचिव उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर सदस्य और
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं और गढ़वाल मंडल सदस्य होंगे।
यह समिति परिषदीय परीक्षा 2021 की इंटरमीडिएट परीक्षा तथा हाईस्कूल परीक्षा के परीक्षाफल निर्माण के संबंध में अन्य राज्यों, सीबीएसई, आईसीएसई इत्यादि की व्यवस्थाओं, मापदंडों का समय पर परीक्षण करते हुए अपनी आख्या और संस्तुति उत्तराखंड राज्य के परिप्रेक्ष्य में 10 दिनों के भीतर शासन को उपलब्ध कराएंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)