Skip to Content

बागेश्वर उपचुनाव : बीजेपी और कांग्रेस ने की उम्मीदवार की घोषणा, इन्हें मिला टिकट

बागेश्वर उपचुनाव : बीजेपी और कांग्रेस ने की उम्मीदवार की घोषणा, इन्हें मिला टिकट

Closed
by August 14, 2023 News

14 August. 2023. New Delhi. उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट के लिए 5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, यह सीट राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के कारण खाली हुई थी।

बीजेपी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को अपना उम्मीदवार बनाया है।

वहीं बागेश्वर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस के उत्तराखंड अध्यक्ष करण महरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा कर दी। आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए बसंत कुमार को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है, इसके बाद अब बागेश्वर में दोनों पार्टियों के बीच में जंग रोचक हो गई है, दरअसल 2022 में कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे रणजीत दास अभी 2 दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हो गए, उनका आरोप था कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को छोड़कर आम आदमी पार्टी से आए नेता को टिकट दे रही है, वहीं बसंत कुमार कांग्रेस में शामिल होने से पहले आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और पूर्व विधायक प्रत्याशी भी। चुनाव की तारीख से पहले ही कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी को बीजेपी में शामिल कराकर बीजेपी पहले ही कांग्रेस को झटका दे चुकी है, ऐसे में इस सीट पर दोनों पार्टियों के बीच काफी रोचक जंग हो गई है।

बागेश्वर विधानसभा सीट बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास के निधन से खाली हुई थी, हाल ही में चुनाव आयोग की ओर से इस सीट पर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इस सीट पर 17 अगस्त तक नामांकन होना है, 5 सितंबर को वोटिंग होगी और 8 सितंबर को मतगणना करवाई जाएगी। यह सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है और यहां 1,18,000 के करीब मतदाता हैं।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media