अल्मोड़ा-सेराघाट-बेरीनाग सड़क 31 घंटे रही बंद, कई गाड़ियां फंसी, यात्रियों ने भूखे-प्यासे रात काटी
एन एच हाइवे सेराघाट-बेरीनाग सड़क खुल गई है, सड़क रविवार शाम 4 बजे से बन्द थी, सड़क 31 घण्टे के बाद खुली। कल रात 10 बजे तक दो जेसीबी मशीन लेकर सड़क खुलवाने में लगे रहे लेकिन जेसीबी मशीनों से सड़क नहीं खुल पायी, सोमवार प्रातः 6 बजे से अधिशासी अभियंता सड़क खुलवाने के लिए पूरी टीम के साथ पहुँचे, ड्रिल मशीन से बड़े बड़े बोल्डर तुड़वाये, शाम 7 बजे पोपलेंड मशीन से सड़क में पड़े बोल्डर हटवाए, तब बड़ी मुश्किल से सड़क खुली।
दरअसल अल्मोड़ा-सेराघाट-बेरीनाग सड़क रविवार देर शाम से बंद पड़ी हुई थी। सड़क में भारी बोल्डर आने के कारण यह सड़क बंद पड़ी हुई थी। इस कारण से इस सड़क पर कई वाहन फंस गए। कुछ वाहनों में यात्री और छोटे बच्चे भी थे।
Previous Report : बड़े बोल्डर को तोड़ने के लिए ड्रिल मशीन की जरूरत है इसलिए सोमवार शाम को यहां ड्रिल मशीन लाई गई है और सड़क को खोलने की कोशिश की जा रही है। कई घंटों से सड़क बंद होने के कारण गैस और सब्जी के वाहन भी इस सड़क पर फंस गए हैं। इसलिए लोगों को यहां काफी परेशानी हो रही है।
Update 5 PM पत्थर टुकडों में तबदील कर दिये गये हैं जल्दी ही रोड खुल जायेगी।
Update 8 PM
18 घण्टे बाद पहुंची पोकलैंड मशीन, 1 घण्टे में सड़क खुलने की उम्मीद।
Report : Devendra Binwal, Almora
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)