बुजुर्ग महिला अपनी 12 बीघा जमीन करना चाहती है पीएम मोदी के नाम, आपकी आंखों में आंसू आएंगे कारण जानकर
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक भावुक कर देने वाली खबर सामने आईं, जिसे सुनकर आपकी भी आंखों में आंसू आ जाएंगे। दरअसल, 85 साल की बिट्टन देवी के बच्चों ने अपनी मां से पल्ला झांड़ लिया और बुढ़ापे में दर-दर की ठोकरे खाने को छोड़ दिया। अब उन्हें सरकारी योजनाओं के सहारे ही अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है। तो वहीं, अब बिट्टन देवी ने अपनी सारी जमीन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करने का फैसला लिया है।
बिट्टन देवी की उम्र 85 साल है और वो मैनपुरी जिले के किशनी क्षेत्र चितायन गांव की रहने वाली है। बिट्टन के बच्चों ने उन्हें बुढ़ापे में दर-दर की ठोकरे खाने के लिए सड़क पर छोड़ दिया। हालांकि, बुजुर्ग महिला को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल गया, जिससे वो अपना जीवन यापन कर रही है। सरकार द्वारा मिल रही सरकारी योजनाओं से प्रभावित होकर अपनी बारह बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करने का फैसला किया है। बुधवार को बिट्टन देवी अचानक से मैनपुरी जिले की तहसील पहुंचीं और वकील कृष्ण प्रताप सिंह के चैंबर में गईं। बिट्टन देवी ने वकील कृष्णा सिंह से पीएम मोदी के नाम पर अपनी 12 बीघा जमीन ट्रांसफर करने की इच्छा जताई। इस बात को सुनकर वकील भी चौंक गया और बुजुर्ग महिला को खूब समझाया गया। लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी हुई हैं। उन्होंने वकील से जमीन पीएम मोदी के नाम करने के लिए कहा है। इसके बाद वकील ने उनके बारे में उनसे जानकारी मांगी। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है। उनके दो बेटे और बहू हैं। उनका कहना है कि उनके बेटे-बहू उनका ख्याल नहीं रखते हैं। उनका गुजारा सरकार की ओर से दी जा रही वृद्धावस्था पेंशन से हो रहा है। इसलिए वह अपनी जमीन पीएम मोदी को देना चाहती हैं। हालांकि, उनकी बात सुनकर वकील ने जिलाधिकारी से बात करने का हवाला देते हुए उन्हें घर भेज दिया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)