अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकेन का पहला भारत दौरा, माना जा रहा है काफी महत्वपूर्ण
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन अपने दो दिवसीय भारत दौरे के लिए मंगलवार शाम नई दिल्ली पहुंच गये हैं, बुधवार को एंटनी ब्लिंकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे।
ब्लिंकेन की यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, हिंद प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने, अफगानिस्तान की स्थिति और कोरोना महामारी पर दोनों देशों के बीच सहयोग ऐसे महत्वपूर्ण बिंदु हैं, जिन पर भारतीय नेताओं के साथ अमेरिकी विदेश मंत्री की महत्वपूर्ण बातचीत होने की संभावना है। इसके अलावा रक्षा, आतंकवाद निरोध, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, व्यापार, निवेश, शिक्षा और विज्ञान और तकनीकी ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें दोनों देश आपसी सहयोग को और मजबूत करने के लिए विचार विमर्श करेंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)