उत्तराखंड में अब आसानी से नहीं बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, पास करनी होगी हिलट्रैक परीक्षा
उत्तराखंड में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के मानकों में कुछ बदलाव करने जा रहा है, ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए अब किसी भी व्यक्ति को पुरानी परीक्षाओं के साथ-साथ हिलट्रैक परीक्षा भी पास करनी होगी।
परिवहन विभाग के सूत्रों ने बताया कि अभी तक लाइसेंस के लिए एस फार्मेशन, समानांतर पार्किंग, बैक पार्किंग की परीक्षा देनी पड़ रही है। लेकिन पर्वतीय इलाकों में आए दिन होने वाले हादसों को रोकने के लिए अब हिल ट्रैक परीक्षा पास करनी ही होगी।
हिलट्रैक परीक्षा के दौरान चालकों को पहाड़ों के ढलान, चढ़ाई के साथ ही घाटियों, खतरनाक मोड़ों पर गाड़ी चलाने की परीक्षा देनी होगी। इसमें पास होने के बाद ही आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा। परिवहन विभाग की कोशिश जल्द से जल्द ही यह व्यवस्था राज्य के सभी लाइसेंस जारी करने वाले कार्यालयों में करने की है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)