उत्तराखंड : महिला शक्ति की मेहनत, केदारनाथ यात्रा में बेचा 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा का प्रसाद
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस बार केदारनाथ यात्रा के दौरान उत्तराखंड की महिलाओं ने 1 करोड़ 20 लाख रुपये से ज्यादा का प्रसाद बना कर यात्रियों को बेचा है। इस प्रयास से जहां एक ओर महिलाओं की आर्थिक ताकत मजबूत हो रही है वहीं यह दूसरी महिलाओं के लिए भी एक उदाहरण बन रहा है।
स्थानीय मीडिया में आ रही खबर के अनुसार रुद्रप्रयाग में केदारनाथ के लिए प्रसाद बनाने का जिम्मा महिलाओं को सौंपने की अभिनव पहल की गई थी, बीकेटीसी, प्रशासन व समूहों द्वारा गठित प्रसाद संघ की देखरेख में इस वर्ष भी जनपद में गंगा दुग्ध उत्पादक समूह, स्वराज सहकारिता, पिरामल फाउंडेशन, हरियाली भवन, केदार-बदरी समिति, ह्यूम इंडिया, आस्था, हिमाद्री, आईएलएसपी और एनआरएलएम से जुड़े 142 समूहों में शामिल ग्रामीण 1612 महिलाओं द्वारा केदारनाथ यात्रा का प्रसाद तैयार कर उसकी पैकिंग की जा रही है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि 9 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में अभी 1 करोड़, 20 लाख 80 हजार रुपये का प्रसाद बिक्री हो चुका है, जिसमें से प्रसाद संघ द्वारा 60 लाख रुपये समूहों को भुगतान कर दिया गया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)