उत्तराखंड : बादल फटने से एक गांव में तबाही, बारिश से राज्य की कई सड़कें बंद
उत्तराखंड के लिए हमारे द्वारा बताया गया मौसम का पूर्वानुमान बिल्कुल सही हो रहा है, राज्य में पिछले 24 घंटे से कई इलाकों में बारिश हो रही है। एक गांव में बादल फटने की भी खबर है, इसके अलावा राज्य की कई सड़कें बारिश के कारण बंद हैं। इन सड़कों पर मलबा आ गया है या कई जगह सड़कें बह गई हैं। संबंधित विभाग सड़कों को खोलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
गैरसैंण तहसील के पत्थरकटा गांव में आज तड़के चाड़ गधेरे में बादल फट गया, इससे चार गोशाला मलबे में दब गई हैं। सम्पर्क पुलिया व प्राथमिक विद्यालय का किचन तथा फरस्वाण गांव पेयजल लाइन बह गई है। कुछ आवासीय मकानों में मलबा भर गया है।
रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में लगातार बारिश हो रही है, बदरीनाथ हाईवे लामबगढ़ में मलबा आने के कारण बंद पड़ा है। ग्वालदम- कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर भी मलबा आने के कारण यातायात सुचारू नहीं हो पा रहा है ।वहीं कुमाऊं में टनकपुर-चंपावत हाईवे बंद हो गया, पिथौरागढ़ जिले में धारचुला और मुंसियारी में सड़कें बाधित हैं। यहां सड़कें बाधित होने से कैलाश यात्रियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)