1 जून से पर्यटकों के लिए खुलेगी फूलों की घाटी, पढ़िए कैसे पहुचें
विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थल फूलों की घाटी 1 जून से पर्यटकों के लिेए खोल दी जाएगी । पर्यटन और वन विभाग की ओर से पर्यटकों के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली गई है, एक बार में सीमित संख्या में ही पर्यटक घाटी में प्रवेश कर सकते हैं ।
आपको बता दें कि फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड में एक फूलों की घाटी का नाम है, जिसे अंग्रेजी में Valley of Flowers कहते हैं। फूलों की घाटी नन्दादेवी राष्ट्रीय उद्यान का एक हिस्सा है, यहां पहुंचने के लिए पहुँचने के लिए चमोली जिले का अन्तिम बस अड्डा गोविन्दघाट है। जोशीमठ से गोविन्दघाट की दूरी 19 किमी है। यहाँ से प्रवेश स्थल की दूरी लगभग 13 किमी है जहाँ से पर्यटक 3 किमी लम्बी व आधा किमी चौड़ी फूलों की घाटी में घूम सकते हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और दूसरी जानकारियों के वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )