उत्तराखंड में अब पान मसाला के साथ नहीं मिलेगा तंबाकू पैकेट, पूरे राज्य में लगा प्रतिबंध
उत्तराखंड में पान मसाला के साथ मिलने वाले तंबाकू के पैकेट पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है, राज्य में इस तरह के तंबाकू के पैकेट के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर अगले एक साल के लिए रोक रहेगी।
2012 में सुप्रीम कोर्ट ने तंबाकूयुक्त गुटखा बैन कर दिया था। इसके बाद कई कंपनियों ने तंबाकू और सुपारीयुक्त पान मसाला के अलग-अलग पैक बनाकर बेचना शुरू कर दिया। अब खाद्य सुरक्षा आयुक्त नितेश झा ने आदेश जारी कर कहा है कि तंबाकू तथा निकोटिनयुक्त गुटखा, पान मसाला या अन्य खाद्य पदार्थ, जो किसी भी नाम से बाजार में बिक रहे हों, को एक साल के लिए प्रतिबंधित किया जाता है।
इस आदेश के बाद अब राज्य में कहीं भी पान मसाला के साथ तंबाकू का पैकेट नहीं मिलेगा, तंबाकू से लोगों के स्वास्थ्य को हो रहे नुकसान को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। उच्चतम न्यायालय ने गुटखा को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया था जिसके बाद गुटखा कंपनियों ने एक नया रास्ता निकाल कर सुपारी या पान मसाला के पैकेट के साथ तंबाकू का पैकेट अलग से देना शुरू कर दिया था, जिसे अब राज्य में प्रतिबंधित कर दिया गया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)