Uttarakhand महीनों बाद खुले स्कूल, सब कुछ बदला-बदला सा, छात्र संख्या अभी बहुत कम
महीनों बाद उत्तराखंड में आज सोमवार से स्कूल खुलने शुरू हो गए हैं, अभी सिर्फ 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को स्कूल जाने की अनुमति है। अधिकतर स्कूलों में आज पहला दिन होने के कारण छात्र संख्या काफी कम देखी गई, वहीं सरकारी और कुछ निजी स्कूलों को छोड़ दें तो अधिकतर निजी स्कूल अभी नहीं खुले हैं। हालांकि निजी स्कूलों के प्रबंधन की ओर से अब स्कूलों को खोलने की शुरुआत की जा रही है।
राजधानी देहरादून में अधिकतर निजी स्कूल खुल चुके हैं। बच्चों की संख्या भले ही कम हो लेकिन शासन के निर्देशों व शिक्षा सचिव के आदेशों के क्रम में कोविड से बचाव की पर्याप्त व्यवस्था भी स्कूलो में दिखी है। थर्मल स्क्रीनिंग व सेनेटाइजेशन का पर्याप्त इंतजाम किया गया है। राजधानी के निजी स्कूलों में स्कालर्स होम, दून कैमब्रिज, एसजीआरआर जैसे अहम स्कूल खुल चुके है। वहीं जीजीआईसी व केवी स्कूल भी खुल चुके है। आज से ही कोचिंग संस्थानो ने भी संस्थान खोलने के पर्याप्त इंतजाम कर लिये है।
वहीं राज्य के दूसरे हिस्सों में सरकारी स्कूल और कुछ निजी स्कूलों को छोड़कर अधिकतर निजी स्कूलों बंद हैं, जिन स्कूलों को आज से खोला गया है वहां भी छात्र संख्या काफी कम है। शिक्षकों का कहना है कि आने वाले समय में छात्रों को स्कूल आने के लिए और प्रोत्साहित किया जाएगा, वहीं निजी स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि अभी छात्र संख्या बहुत कम है और अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। धीरे-धीरे जब अभिभावकों में विश्वास पैदा होगा तो छात्रों की संख्या भी बढ़ेगी और निजी स्कूलों को भी खोलना शुरू किया जाएगा। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के बाद सभी स्कूलों ने अपने यहां कोरोना से बचाव की पूरी तैयारी कर ली है और छात्र छात्राओं के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे नयम जारी कर दिए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)